प्रदूषण बाहर हो या अंदर दोनों हानिकारक है- निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई( अवधेश कुमार सिंह/ कुमोद रंजन) संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, मोहनपुर, जमुई, द्वारा संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के 66वीं जन्मदिन पर 23 फरवरी दिन रविवार को सदर अस्पताल जमुई में सफाई अभियान चलाया गया। मानवता की कद्र करें दिल से, मानवता खिल उठे फिर से तथा विश्व भाईचारे के उद्देश्य को लेकर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी 23 फरवरी 1954 को दिल्ली की जमीन पर पांव रख भारत की भूमि को धन्य किया। उनकी मुख्य बातें जो जन जन को प्रेरणा प्रदान करती है का बोध “जीवन को एक अर्थ मिल जाता है, अगर दूसरों के लिए रहता है, परमात्मा का ज्ञान करवाना, धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं”, जैसे महान बातों में साफ झलकता है। निरंकारी बाबा संत हरदेव सिंह जी के सद् विचारों को साकार करने हेतु भारत सरकार ने भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। इसके तहत 2003 से ही निरंकारी बाबा के जन्मोत्सव पर सफाई अभियान तथा वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम देश भर में घूम-घूम के किए जाते हैं। दूसरी ओर इस मिशन में विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर रक्तदान जैसे महादान का भी कार्य किया जाता है। मौके पर इस अभियान के जिला संयोजक ओमकार दास एवं संचालक श्री दिलीप कुमार गुप्ता जी सह यूनिट 1289, ब्रांच मोहनपुर, जमुई के सभी सेवा दल के भाई-बहन तथा मुखी महात्मा, सौदागर दास के निर्देशन में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की क्लीन सिटी ग्रीन सिटी की सोच को साकार करने हेतु पूरी तन्मयता से सफाई कार्य में योगदान दिया।