पलायन कर रहे पुनासी जलाशय के विस्थापित परिवारों को मिले मुआवजा की पूर्ण राशि-संजय प्रसाद विधान परिषद सदस्य

जमुई
जनादेश न्यूज जमुई
चकाई(श्याम सिंह तोमर) : पुनासी जलाशय योजना का जल स्तर निरंतर बढ़ने से चकाई के कियाजोरी एवं फरियताडीह पंचायत के तीन गांव पूर्णरूपेण जलमग्न हो गए हैं. इन गांव के लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. चार गांव आंशिक रूप से भी प्रभावित हुआ है. उक्त जानकारी देते हुए बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार ने रविवार को बताया कि पीड़ित गांव का दौरा करने के दौरान मनोज यादव, बालेश्वर यादव, कांग्रेस यादव, मनोहर यादव, लटरू पुजहर, अर्जुन पुजहर, सहदेव यादव, राजदेव यादव, कसिया यादव, रामदेव यादव, प्रमोद यादव, जमुना आदि पीड़ित परिवारों से जानकारी मिली की चकाई प्रखंड के विस्थापितों के साथ झारखंड सरकार के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है.कुल सात गांव के 152 परिवार प्रभावित हुए हैं . पूरे मामले को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अवगत कराऊंगा. श्री प्रसाद ने कहा कि इस बाबत मैंने बिहार विधान परिषद में इस मामले को उठाया भी था. विस्थापितों को झारखंड के तर्ज पर सारी सुविधाएं दिलाने हेतु हरसंभव लड़ाई लड़ी जाएगी. फिलवक्त पुनासी डेम के जलस्तर बढ़ने के कारण ढोढ़ीया, बदिया, केलीडीह, इंदोडीह, मेघनी, योगियाटिल्हा समेत सात गांव में जल नल नाली गली सहित सारे विकास कार्य को प्रशासन की ओर से रोक दिया गया है. गांव से ग्रामीण निरंतर पलायन कर रहे हैं. पूरे स्थिति पर नजर रखी गई है . विस्थापित गांव के दौरे के क्रम में विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार , अंचलाधिकारी अजीत कुमार ,समाजसेवी नीरज कुमार नगीना , ओमप्रकाश पासवान, प्रदीप राय, चुलबुल राय, राहुल पांडेय, दिवाकर चौधरी,नकुल यादव सहित कई पदाधिकारी एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.