नालंदा में शुरू हुआ कम्युनिटी किचेन,,,थैंक्स डीएम साहब

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं उसपर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर पूरे जिले को लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में जो व्यक्ति फुटपाथ पर रहते हैं ,जो दैनिक रूप से कमाने -खाने वाले हैं साथ ही दूसरे प्रदेशों के भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने महत्वपूर्ण स्थलों पर कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया है ।दैनिक रूप से कमाने- खाने वाले एवं दिहाड़ी मजदूरों तथा अन्य फंसे हुए लोगों की मजबूरियों एवं कठिनाइयों को देखते हुए सरकार के निर्देश के आलोक में नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण स्थलों पर सामुदायिक रसोईघर को प्रारंभ करवाया है। फिलहाल कारगिल बस स्टैंड,रामचंद्रपुर बस स्टैंड तथा महल पर के पास कम्युनिटी किचेन प्रारंभ कर दिया गया है ।जहां फुटपाथ पर रहने वाले, दैनिक रूप से कमाने खाने वाले तथा अन्य लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं ।इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि आज शहरी क्षेत्र में सामुदायिक रसोईघर की शुरुआत की गई है ताकि लोगों को परेशानियों से रूबरू नहीं होना पड़े ।उन्होंने बताया कि आज उपयुक्त तीनों स्थलों का जहां कम्युनिटी किचेन चल रहे हैं वहां पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। कम्युनिटी किचेन की व्यवस्थाएं संतोषजनक थी और भोजन भी स्वादिष्ट था। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित भी किया गया कि संबंधित जगह पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं रोशनी का पर्याप्त इंतजामात हो । हर खाने वाले निर्धारित दूरी (01 मीटर) पर बैठे ताकि सोशल डिस्टेनसिंग मेंटेन रहे।