धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का त्योहार

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा):_हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी गुरूवार को पूरे प्रखंड में आस्था के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर कई जगहों पर ध्वजा लहराया गया। वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था। चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्‍‌नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है।रामनवमी के अवसर पर शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर , मेंन रोड स्थित ठाकुरवाड़ी, मां वैष्णो देवी मंदिर, चैती दुर्गा पूजा मंदिर, गुमटी रोड स्थित हनुमान मंदिर,स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, देवी स्थान कोयरी टोला मंदिर, मुरलाचक मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया जो आकर्षक का केन्द्र बना रहा। जय श्रीराम के जयघोष से पुरा शहर गुंजायमान रहा । मंदिरों में लहर-लहर लहराई रे ध्वजा बजरंगबली की.., कभी राम बनके, कभी श्याम बनके..आदि गीत पूरे प्रखंड के मंदिरों में गूंजते रहे।