टॉपटाइम नेटवर्किंग का किया गया आगाज। कम समय में रईस बनने का एकमात्र उपाय नेटवर्किंग।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई।

जमुई (आबधेश कुमार सिंह) जिला के महिसौढ़ी चौक स्थित, शगुन वाटिका में रविवार को दिन के 2:00 बजे कोलकाता से आए लीडरों के द्वारा टॉपटाइम नेटवर्किंग का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में जमुई जिला के लगभग 200 व्यक्ति हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोलोक विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि, अगर अमीर बनना है तो टॉपटाइम को मजबूती से करें, और हमारा गारंटी है अगर आप 2 घंटे मेरे द्वारा बताए गए फार्मूले पर काम करेंगे तो देखते ही देखते रईस बन जाएंगे ।इस पर लोगों ने जोरदार तालियों से उनका समर्थन किया। लोगों से पूछा कि क्या आप अमीर बनना चाहते हैं, तो सबों ने जोरदार आवाज में समर्थन दिया ।उनके द्वारा बताया गया फार्मूला ,किसी भी बिजनेस को करने के लिए पूंजी लगाना जरूरी होता है, मगर यह एक ऐसा बिजनेस है ,जिसमें लाइफ में मात्र एक बार 5600 रुपया से एक बार खरीदारी करके आप अपने भविष्य को बदल सकते हैं। नेटवर्किंग में सफल होने के लिए अपना प्रोफाइल जरूर होना चाहिए, जिससे लोग आप पर विश्वास करेंगे, आगे बताते हुए उन्होंने आगे कहा सिर्फ जुड़ना ही सफलता की कड़ी नहीं है ,जुड़ने के बाद फील्ड में काम करने के लिए टॉपटाइम का पिन ,डायरी, प्रोडक्ट साथ में होना जरूरी है तभी आप एक सफल नेटवर्कर हो सकते हैं। जिसके जरिए आप लोगों को समझा सकते हैं। नेटवर्किंग के सफलता का सबसे बड़ा राज है, अपने से नीचे वाले को ऊपर उठाना, नीचे वाला जब ऊपर उठेगा तो आप खुद ब खुद ऊपर उठते चले जाएंगे। करोड़ों कमाने के लिए 56 सो रुपए का सामान लेना है, फिर टॉपटाइम के सिस्टम में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ दो आदमी को सिस्टम के बारे में बताना है। लोगों का जोश बढ़ाते हुए सब कुछ आसान है, का जोरदार स्वर में सुर में सुर मिलाया गया। दयानंद प्रसाद जो अलीगंज के रहने वाले हैं उन्हें स्टेज पर बुलाकर अंग वस्त्र देकर कोलकाता से आए हुए अतिथियों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया, क्योंकि दयानंद प्रसाद अपने कैरियर में आगे बढ़ते हुए कंपनी की ओर से मलेशिया टूर प्राप्त करने वाले जमुई के पहले व्यक्ति हैं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जमुई के टॉप लीडरों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया, फिर उन लोगों की आगे की क्या मंशा है वह लोगों को बताने के लिए कहा गया। प्रवीण कुमार आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मैं अपने टीम से दो लोगों को फोर व्हीलर दिलवाएं।वहीं राजेंद्र प्रसाद ने बताया, प्रोडक्ट इतना लाजवाब है कि कैंसर को भी खत्म करने की ताकत है। बवासीर जैसे बीमारियों पर भी मैंने लोगों को देकर शोध किया तो पाया कि वास्तविक में अच्छा है, आज लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं। रंजीत कुमार जो हलसी प्रखंड, लखीसराय जिला के हैं। वह मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हैं, उन्होंने कहा हमारा कोशिश है कि मैं जल्द से जल्द अपनी टीम को साथ लेकर ऊंचाई की सबसे ऊपरी बुलंदी तक पहुंच जाऊं। दयानंद प्रसाद ने कहा मेरे नीचे कम से कम 10 लोगों को 10 गाड़ी दिलवाएं,मेरा सबसे बड़ा टारगेट यही है। उपेंद्र प्रसाद नवादा जिला, उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि हम सफल तभी होंगे ,जब मेरे नीचे लोग सफल होगें।कामयाबी की मंजिल हम जरूर पाएंगे क्योंकि जो सिस्टम टॉपटाइम में है वह किसी और में नहीं। राजकुमार केसरी जो सिकंदरा निवासी हैं, अभी हाल ही में कुल्लू- मनाली टूर से वापस आए हैं। टूर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा बहुत मजा आ रहा है कंपनी में काम करके। भरत प्रसाद अलीगंज प्रखंड के बालाडीह गांव के रहने वाले हैं। मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत है, उन्होंने कहा मेरा टारगेट है अपने टीम को जितना हो सकेगा भरपूर प्रयास करके उन्हें आगे बढ़ाऊंगा। इस बिजनेस का मतलब है, कर भला तो हो भला। सियाशरण पासवान अलीगंज निवासी के कथनानुसार इस कंपनी में मुझे बहुत अच्छा लगा काम करके क्योंकि इसमें फूड सप्लीमेंट प्रोडक्ट है ,जो काफी अच्छा है। जिसे भी दिया सभी को फायदा हुआ है, इसलिए मुझे इस कंपनी पर पूरा भरोसा है, मैं नैनीताल टूर से वापस आ चुका हूं। देवव्रत कुमार सिकंदरा निवासी का कहना है मैं इस महीने एरिया मैनेजर बनने के लिए पूरा प्रयास करूंगा और नीचे वाले को तन मन धन से काम करवा कर सभी को गाड़ी दिलवाऊंगा। टॉपटाइम के एमडी सुरेश जैन, चेयरमैन बाबूलाल जैन, जिनकी लोग सराहना करते ,तालियां बजाते थक नहीं रहे थे। कोलकाता से आए हुए ए के चतुर्वेदी, रफीक अंसारी ने भी लोगों को तन्मयता से काम करने एवं सिस्टम के साथ काम करने की विधि बताए, जिससे कम समय में ज्यादा मुनाफा की बात बताया गया।इस मौके पर गिरीश सिंह, बलराम यादव आदि लोगों ने भी टॉपटाइम की सराहना करते थक नहीं रहे थे।