टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम के साथ कार्यशाला का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (कुमोद रंजन ) : प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के सभागार में किया गया ।इस कार्यशाला मैं आगामी 24 मार्च को मनाया जाने वाला यक्ष्मा दिवस के प्रति जागरूकता पर प्रचार प्रसार किया गया ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक संक्रमित बीमारी है जिसके कई लक्षण होते हैं ।यदि इन लक्षणों से ग्रसित व्यक्ति कहीं दिखे तो उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जाए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में एक अलग यूनिट यक्ष्मा केंद्र बनाया गया है। जहां इसकी जांच की जाएगी। जांच उपरांत यदि संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो उनका इलाज किया जाएगा ।साथ ही साथ इंसेंटिव के रूप में ₹500 प्रति माह दिया जाएगा ।इसके साथ ही जो भी व्यक्ति उत्प्रेरित करके उन्हें अस्पताल तक लाएंगे उन्हें भी ₹500 प्रति मरीज की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा रोगी की देखभाल करने के लिए देखभाल करने वाले को ₹1000 प्रतिमाह दिया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता है ताकि लोगों में जागरूकता आए और लोगों को चिन्हित करके उन्हें इलाज किया जा सके ।इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए सिग्नेचर अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी पदाधिकारी और कर्मी भाग लिए। गौरतलब हो कि आगामी 24 मार्च को यक्ष्मा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें जागरूकता लाने को लेकर प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इस कार्यशाला में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक , विकास मित्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,पर्यवेक्षिका, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीएम, जीविका ,जनप्रतिनिधि, आवास सहायक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।