झाझा थाने पहुँच जमुई एस पी ने घंटो सुनी आए हुए फरियादियों की फरियाद।

नालंदा

जनादेश न्यूज़ जमुई

झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) सोमवार को झाझा आदर्श थाना पहुँचे जमुई एसपी लगभग दो घंटे झाझा थानाक्षेत्र के अलग अलग जगहो से आये तीन फरियादियों की लंबित मामलों को सुना। केशोपुर से आये बैजू माली अपनी पत्नी के साथ एसपी से मुलाकात करते हुये बताया की बीते 24 अक्टूबर को ही गांव के नेपाली माली,बमबम माली के द्वारा जबरन जमीन हड़पने एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया एवं न्याय की गुहार लगायी। जिस पर जल्द ही समाधान करने की आश्वासन जमुई एसपी ने पीड़ित परिवार को दिया।वही दूसरे मामले में नौकरी के नाम पर 14 लोगों से लाखो रुपये लिए जाने के मामले पर विजय पावसान, मनीष कुमार ने एसपी से मुलाकात करते हुए युगल यादव एवं उसके पुत्र श्याम किशोर ,राकेश रंजन के अलावे दो अन्य लोगों पर नौकरी के नाम पर पैसा लेने की शिकायत की एवं जब पैसा लौटाने की बात की तो धमकाया जाने लगा। जिसपर एसपी ने थानाध्यक्ष को तुंरत इसपर कारवाई करने का निर्देश दिया। वहीं तीसरे फरियदी बाराजोर गांव निवासी मो0 अब्दुल कलाम अंसारी के बुजुर्ग माता पिता हाजी तमल्लुम,खतीजा खातुन के साथ मृतक की पत्नी अहमदी खातुन ने एसपी से मुलाकात करते हुये बताया की उनके पति की हत्या सितंबर माह में कर दी गयी एवं अपराधी के द्वारा बार बार केस उठाने की धमकी दी जा रही है जिस कारण उसका पूरा परिवार असुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है जिसपर एसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि पुलिस आपकी सुरक्षा को हमेशा तैयार है अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो तुंरत पुलिस को सूचना दे। वही एसपी ने इन सभी मामले में पत्रकारों को बताया कि फिलहाल हमारी कोशिश होगी की कोर्ट के सहयोग से अपराधी को बेल ना मिले तथा जल्द ही अपराधी के घर की कुर्की की जायेगी । ताकी अपराधियों पे नकेल कसी जा सके।आये हुये फरियदी इनकी कार्यशैली से काफी खुश दिखे।