चकाई थाना द्वारा गिरफ्तार नक्सली मनोज सोरेन को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जमुई चकाई थाने में 4 मामले थे दर्ज

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई (श्याम सिंह तोमर) : चकाई पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए कुख्यात नक्सली मनोज सोरेन को रविवार को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया.उक्त बातों की पुष्टि करते हुए चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मनोज सोरेन के ऊपर चकाई थाना कांड संख्या 11/ 19 धारा 302/307//34भादवी,25/1/बी/ए/26/35/27आर्म्स एक्ट तथा 16/17/18/19/20/21/22 यूएपी एक्ट , कांड संख्या 45/19, 147/148/149/341/332/333/307/353/120बी/121/121ए/504, कांड संख्या 259 /19 एवं 170/19 के तहत मामला दर्ज था.इसके ऊपर पुलिस के विरुद्ध गोलीबारी करने आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले चल रहे थे.पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी. भेलवाघाटी थाना में भी सीआरपीएफ जवान की हत्या में यह नामजद अभियुक्त था.इसके अलावा कई और थाने में भी इसके विरुद्ध कई संगीन मामले दर्ज है. लंबी पूछताछ के बाद रविवार को उच्च अधिकारी के निर्देश पर गिरफ्तार मनोज को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया.