गया में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने रौंदा खनन विभाग की गाड़ी को, चार की मौत

गया
जनादेश न्यूज़ बिहार
गया : गया जिले के पंचानपुर-गया मार्ग पर धर्मशाला एवं दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच मोरम लदे ट्रक ने खनन विभाग की एस्कार्ट गाड़ी को रौंद देने का मामला आया है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार दो होमगार्ड के जवान और एक सैप के जवान की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि घायल चालक ने इलाज के लिए गया भेजने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह हादसा रात्रि के तकरीबन उस वक्त हुआ जब खनन विभाग की तीन गाड़ियां माइनिंग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चेंकिंग के लिए निकली थीं। तीनों गाड़ियां गया से पंचानपुर की ओर आ रही थी। कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर पंचानपुर की ओर जा रही मोरम लदे ट्रक को खनन विभाग में मौजूद पुलिस वाले रोकवा रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में गाड़ी आ गई जिससे हादसा हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि खनन विभाग की गाड़ी के पचखड़े उखड़ गया। खनन विभाग की गाड़ी को कई मीटर दूर तक घसीटती हुई ले गया। और ट्रक खनन विभाग की गाड़ी पर पलट गई। दोनों गाड़ियां रोड के दाहिने साइड पलटी हुई थीं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाया। खनन विभाग की गाड़ी के अंदर फंसे होमगार्ड और सैप के जवान को मुश्किल से बाहर निकाल लिया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा, एसडीपीओ, टिकारी थानाध्यक्ष, पंचानपुर ओपी सूचना के बाद घटना स्थल पहुंचकर जॉच कर रहे है।