कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना के पीड़ितो के मुलाकात को आए परिजनों को लेकर विशेष कक्ष स्थापित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना के पीड़ित के साथ अब उनके परिजन भी वहां रह कर मरीज की तीमारदारी कर सकेंगे। सेंटर पर भर्ती पीड़ित की देखभाल के लिए आने वाले परिजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए यहाँ एक विशेष कक्ष परिजनों के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही इस सेंटर को और भी संसाधनो से सुसज्जित किया जा रहा है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड केयर सेंटर कोरोना के इस दूसरे लहर में लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहाँ उचित दवा और ओक्सिजन सहित अन्य सुविधा के द्वारा संक्रमितो के जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यहाँ ओक्सिजन की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वरा यहाँ पहले से ही बड़ी संख्या में सिलिंडर की कमी दूर कर दी गयी थी। सेंटर पर 70 ओक्सिजन सिलिंडर भरे हुए है। सिलिंडर खाली होते हिउसे तुरंत भरा लिया जाता है। ओक्सिजन के लिए गिरिहिंडा स्थित एक कम्पनी को स्वास्थ्य विभाग के लिए गैस आपूर्ति करने के लिए अधिकृत कर रखा है। सिलिंडर खाली होते ही भरवाकर यहाँ पहुच रहा है।