कोरोना से समस्तीपुर के सिविल सर्जन ने तोड़ा दम,बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना

समस्तीपुर
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : कोरोना से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है। कोरोना से पीड़ित डॉ आर आर झा का इलाज पटना एम्स में चल रहा था। उनकी तबीयत पिछले 2 दिनों से बिगड़ गई थी और आज सुबह उनकी मौत हो गई है।
समस्तीपुर शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक सह सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा (आर.आर. झा) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। कोरोना सहित अन्य बीमारियों से लड़ते हुये आज सुबह पटना ऐम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका निधन चिकित्सा जगत सहित पुरे जिले के लिए अपुर्णिय क्षति है।
समस्तीपुर के सिविल सर्जन लगातार कोरोना संक्रमण के बीच मुस्तैदी से मरीजों की सेवा कर रहे थे। संक्रमण के बावजूद हर दिन अपने दफ्तर में जाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था और उन्होंने एक कोरोना वारियर के तौर पर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन मरीजों का इलाज करने के दौरान ही वह खुद संक्रमित हो गए। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पटना एम्स में फोन को एडमिट कराया गया था जहां लगातार डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थे। लेकिन एम्स सूत्रों के मुताबिक आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ले ली।