किसान विरोधी काला कानून के विरोध में युवा राजद का विरोध प्रदर्शन, पीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री का फूंका पुतला

नालंदा राजगीर
जनादेश न्यूज़ नालंदा
राजगीर : वर्तमान भारत सरकार के द्वारा देश में किसानों के लिए जो कानून लाया गया है उसे सरकार के द्वारा किसानों का हितार्थ कानून बताया जा रहा है. जबकि किसान उसे किसान विरोधी कानून मान रहे हैं क्योंकि इस कानून के जरिए किसानों के स्वामित्व को कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर पंजाब समेत अलग-अलग राज्य में किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रहे है इतना ही नहीं किसानों के समर्थन में यह आग धीरे-धीरे पूरे देश में लगता जा रहा है और विपक्षी भी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ इस किसान विरोधी काला कानून का विरोध कर रहे हैं. किसान और विपक्षियों का यह मानना है कि सरकार के द्वारा जो यह कानून लाया गया है वह किसानों के स्वामित्व को समाप्त कर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी. किसान विरोधी कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा जन आंदोलन चलाई जा रही है.इसी के तत्वाधान में राष्ट्रीय जनता दल के युवा राजद के प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार उर्फ गोलू यादव के नेतृत्व में गुरुवार को नालंदा जिले के राजगीर में दोपहर 1:00 बजे जोगी वर से मेन बाजार होते हुए बस स्टैंड तक प्रतिरोध मार्च निकाल कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर विरोध प्रदर्शन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा राजद के प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार उर्फ गोलू यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा यह एक काला कानून लाया गया है जो किसानों के हित के लिए नहीं है बल्कि इस कानून से किसानों के स्वामित्व समेत उनके सम्मान की भी हानि होगी इसलिए सरकार को अविलंब इस कानून को वापस लेना चाहिए इतना ही नहीं पंजाब में सरकार के द्वारा निर्दयता पूर्वक किसानों पर लाठियां चलाई जा रही है जो कि एक तानाशाही का परिचय दिलाता है. इस मौके पर उपस्थित राजद नेता रणवीर यादव ,अशोक यादव ,परमेशर राजवंशी ,सुरेंद्र यादव ,अजय पासवान, विनोद सिंह , उमराव प्रसाद निर्मल महफूज आलम , बीरेंद्र यादव ,जितेंद्र यादव व अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए.