कार्यपालक अभियंता के अनुसेवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दहशत में परिजन व ग्रामीण

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
कतरीसराय :  योजना एवं विकास विभाग कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल बिहार शरीफ में कार्यपालक अभियंता के अनुसेवक कमलबिगहा गाँव के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वजनों व ग्रामीणों में बेचैनी बढ़ी हुई है.ग्रामीण इस मायने में भयभीत है कि उक्त कोरोना पॉजिटिव युवक अक्सर गांव आया जाया करता था तथा स्वजन व ग्रामीणों की संपर्क में रहता था .जब से लोगों को पता चला है कि उक्त व्यक्ति को कोरोना हो गया है तो लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी भयभीत है.स्वजनों का कहना है कि शनिवार व रविवार को वह घर पर रहता था तथा सोमवार की सुबह वह अपने ड्यूटी के लिए निकलता था इस बीच वह स्वजन के साथ साथ ग्रामीणों के संपर्क में भी रहता था जब से मेरे परिवार के सदस्य को कोरोना पॉजिटिव की जानकारी हुई है तो हम लोगों को भी चिंता सता रही है हमारे प्रखंड कतरी सराय में बहुत पहले सिर्फ एक बार कोरोना का टेस्ट हुआ था हम लोग भी अपना टेस्ट करवाना चाहते हैं इसके लिए हम लोगों ने बीडीओ किरण कुमारी सिन्हा व चिकित्सा प्रभारी पिंकी वर्णवाल से संपर्क किए तो उन लोगों के द्वारा बताया गया कि जब कैंप लगेगा तो जांच होगा. ग्रामीण हिमांशु सम्राट,मिथलेश पासवान,सुधीर पासवान जैसे लोगों का कहना है कि अगर कोरोना जांच नहीं कराया गया तो हम लोगों को भी संक्रमित होने की संभावना है इस संबंध में जब स्वास्थ प्रबंधक अच्यूत  व लेखा प्रबंधक विकास कुमार विभु ने बताया कि उक्त युवक की जांच बिहार शरीफ सदर अस्पताल में किया गया था वहां से हम लोगों को किसी प्रकार का दिशानिर्देश  नहीं मिला है फिर भी एहतियात के तौर पर उनके परिजनों को सतर्क रहने की सलाह  दी गई है.