एसपी साहब के जनता दरबार में फरियादियों ने दर्ज करायी शिकायतें

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : समाहरणालय में एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में आए लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
फरियादी बिशुन साह आमीन डुण्डो ने सात नामजद लोगों के द्वारा घर पर चढकर गाली गलौज करने एवं पुतोहु के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।वहीं लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल निमुण्डा निवासी दीपक दास व अजय दास ने माँ उषा देवी जो प्राथमिक विद्यालय साकल में रसोईया के पद पर कार्यरत थी और अकाल मृत्यु के बाद मिलने वाले सरकारी मुआवजे को फर्जी तरीके से निकालने,जान से मारने की धमकी देने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही है।वहीं पश्चिम बंगाल के नियामतपुर घाटी गली निवासी ने अपनी बेटी की सही सलामती वापसी की गुहार लगाई है।उन्होंने एसपी साहब को बताया कि मैंने अपनी बेटी लक्ष्मी सिंह की शादी,केन्डी थाना खैरा निवासी सुबोध सिंह पिता स्व किशोरी सिंह के साथ किया था।मेरी बेटी के साथ दामाद सुबोध सिंह बराबर मारपीट करता था।07 अक्टूबर को भी मेरी बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट किया है जिसको लेकर 08 अक्टूबर से वह घर से गायब है।उसकी वापसी की गुहार लगाई है।इस प्रकार मारपीट एवं जमीनी विवाद के दर्जनों फरियादियों ने दर्ज करायी शिकायतें।एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने सभी फरियादियों की शिकायतें दर्ज कर संबंधित थानों को निष्पादन करने का निर्देश दिये हैं।