इंटर विद्यालय चकवाय में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार के रिपोर्ट 
वारिसलीगंज (नवादा): छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं बच्चों में चरित्र निर्माण को लेकर शनिवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के इंटर विद्यालय चकवाय में अविभावक शिक्षक गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने की।
मौके पर छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक प्रगति एवं स्वास्थ्य के बारे में अभिभावकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई साथ ही विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति व अनुशासन की अनिवार्यता पर बल दिया गया। गोष्ठी को लेकर उपस्थित अभिभावको में काफी उत्साह देखा गया। अभिभावकों में अधिकांशतः माताएं थीं। इस क्रम में अपने संबोधन में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र- छात्राओं के माताओ से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखे और उसके उज्जबल भविष्य को लेकर उसके खान पान से लेकर सम्पूर्ण दिनचर्या पर ध्यान देने व पुस्तक की आवश्यकता बताई।कहा गया कि विद्यार्थी को समय पर स्कूल भेजने में माताओं की भूमिका अग्रणी है। शिक्षको ने अभिभावकों को सलाह दिया कि अपने बच्चों के मोबाइल में अलार्म जरूर सेट करवाएं, ताकि ससमय जग कर पढ़ाई शुरू करे। इसमें पढ़ने का अलार्म, जागने का अलार्म और स्कूल जाने के समय का अलार्म सेट करवाइएं। विद्यार्थी अगर मोबाइल रखता है तो उसका इस्तेमाल पढ़ाई में करें, जो विषय विद्यालय में पढ़ाए जाते हैं उसे अपने बच्चों से जरूर घर पर लिखने को कहें।शिक्षक ने कहा कि हम सभी आज के दिन ये शपथ लें कि हमारे बच्चे भी बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करें । मौके पर शिक्षक अनंत मेहता, रामेश्वर गुटु, विकास कुमार, अखिलेश कुमार, ओमप्रकाश ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, अभिभावक राकेश कुमार, सुरेश चौधरी, शशिप्रभा, छोटी देवी, रानी देवी तथा रीना देवी आदि मौजूद थे।