अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को रौंदने का किया प्रयास,बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट
वारिसलीगंज (नवादा) :-इन दिनो बालू माफायाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है। आए दिन बालू माफियाओं के द्वारा कभी पुलिस और खनन विभाग के छापेमारी टीम पर हमला तो कभी अवैध बालू लदा ट्रैक्टर से पुलिस वाहन को रौंदने का प्रयास लगातार जारी है। ताजा मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां अपसढ गांव से लौट रही पुलिस वाहन को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास किया गया, हलांकि पुलिस वाहन को रौंदने के पहले एक दिवार से टकरा गई, जिससे पुलिस बाल बाल बच गई। मिली जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज पुलिस शुक्रवार को वारिसलीगंज पीएचसी के मुख्य द्वार पर वाहन दुर्घटना में मौत का शिकार हुई अपसढ ग्रामीण श्रवन सिंह की 45 वर्षीय पत्नी प्रेमलता देवी के परिजन से मिलकर थाना वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में सिमरी बिगहा गांव के पास अवैध बालूलदा एक बगैर नंबर के आइसर कम्पनी का ट्रैक्टर पर पुलिस की नजर पड़ी, तब पुलिस उस ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया, जिससे बौखलाए ट्रैक्टर चालक ने सामने खड़ी पुलिस वाहन को रौंदने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान के दिवार से टकरा गया। दिवार में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से कुदकर भागने लगा। ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को खदेड़कर पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौप दिया।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व वारिसलीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कई बार बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस तथा खनन विभाग की टीम पर हमला किया जा चुका है। पिछले साल बालू लदा ट्रैक्टर ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के पास अवैध् बालू लदा वाहन ने एक होमगार्ड के जवान को कुचलकर हत्या कर दिया गया था। लोगों का मानना है कि खनन विभाग वारिसलीगंज में बालू माफियाओं को बालू लूट की छुट दे दिया है। सुबह चार बजे से वारिसलीगंज के मिल्की, दरियापुर तथा मसनखामा मरलाही नदी से सैकड़ों ट्रैक्टरों के द्वारा बालू लादकर वेखौफ होकर ग्राहकों तक पहुंचाने का काम देर शाम तक किया जाता हैं। जैसे खनन विभाग उसे नदी घाट से बालू उठाव का लाईसेंस दे दिया है।