अंतरजिला बाइक चोर गैंग के पांच सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे चोरी के चार बाइक एवं तीन मोबाइल बरामद

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा):_
वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट रात्रि के नौ बजे छीने गए बाईक को वारिसलीगंज पुलिस ने छिनतई में शामिल पांच लुटेरों को चार बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों बाईक लूट की घटना घटी थी। जिसके उद्भेदन के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी। उक्त कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में जिला आसूचना ईकाई वारिसलीगंज थाना, नेमदारगंज थाना एवं कादिरगंज ओ०पी० द्वारा
आसूचना संकलन के आधार पर छापामारी की गई, जिसमें पाँच बाईक चोर एवं चोरी की चार मोटरसाईकिल बरामद की गई है। बरामद मोटरसाईकिल में एक के०टी०एम० मोटर साईकिल एवं दो अपाची मोटर साईकिल तथा एक स्पेलेंडर मोटर साईकिल है। उक्त गिरोह के कुछ अपराधकर्मी अभी फरार है। जिनके द्वारा वारिसलीगंज थाना अंतर्गत बाईक लूट की घटना की गई है, जिनके गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बरामद मोटर साईकिल में तीन मोटरसाईकिल का सत्यापन किया गया, जो चोरी का पाया गया है। के0टी0एम मोटरसाईकिल को सिविल लाईन थाना अंतर्गत करीमगंज गांव जिला गया से चोरी किया गया है। चोरी गई मोटरसाईकिल के संबंध में आवदेक द्वारा सिविल लाईन थाना को सूचित किया गया है। अपाची मोटरसाईकिल लखीसराय के कवैया ओ०पी० क्षेत्र से चोरी किया गया है। चोरी गई अपाची मोटर साईकिल के संबंध में लखीसराय (कवैया) थाना कांड सं0-223/23 दि0-21.03.23 धारा-379 भा0द0वि0 दर्ज है। 03. स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल को चोरी किया है।
चोरी गई मोटरसाईकिल के संबंध में कंकड़बाग थाना कांड सं0-598 / 22 दि0-30.06.22 धारा-379 भा0द0वि0 दर्ज है। एवं एक मोटरसाईकिल का सत्यापन किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में विकाश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता जितेन्द्र मिस्त्री ग्राम आंती थाना कादिरगंज ओ0पी0
,जैकी उर्फ लुंदी पिता उमेश राम सा० पौरा थाना कादिरगंज ओ०पी० जिला नवादा। विकाश कुमार पिता उमेश यादव सा० हाजीपुर मुरारबिगहा थाना वारिसलीगंज तीनो जिला
नवादा। मिथुन कुमार पे० शैलेन्द्र तांती सा० आंती थाना कादिरगंज ओ०पी० जिला नवादा। नीतीश कुमार पिता अशोक प्रसाद सा० हरला थाना कादिरगंज ओ०पी० जिला नवादा शामिल है। मौके पर थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं टीम में शामिल पुलिसकर्मी मौजूद थे।