BSPDCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक की अध्यक्षता में बिहार राज्य के सभी विद्युत आपूर्ति अंचलों के राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक

बिहार
BSPDCL के अध्यक्ष सह 
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि० के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक की अध्यक्षता में बिहार राज्य के सभी विद्युत आपूर्ति अंचलो के राजस्व कार्यो का गहन समीक्षा की गयी। इस समीक्षा के दौरान बिहार राज्य के सभी आपूर्ति अंचलो के विद्युत अधीक्षण अभियंता ,विद्युत अभियंता एव राजस्व अधिकारी मौजूद थे । इसकी जानकारी देते हुए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि० के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा
 जमाल ने बताया की समीक्षा के दौरान संजीव हंस ने साफ शब्दो मे कहा की आपूरित ऊर्जा के विरुद्ध 
शहरी प्रमंडलों मे कम से कम 90 प्रतिशत एव अन्य प्रमंडलों मे 85 प्रतिशत बिलिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है ।समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति अंचल मोतीहारी ओर गया का बिलिंग प्रतिशत अत्याधिक कम होने के कारण अपनी कड़ी नाराजगी जाहीर करते हुए कंपनी के 
अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक संजीव हंस ने दोनों गया एवं मोतीहारी के 
विद्युत अधीक्षण अभियंताओ से स्पस्टिकरण तलब किया है , और अपने राजस्व संबन्धित कार्यो मे 
31 दिसंबर तक गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया है ।
सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ने बताया की संजीव हंस ने सभी अभियंताओ को अपने अंचलो में प्रत्येक बुधवार को पूर्वहन 11:00 बजे से अपरहान 1:00 बजे तक उपभोगताओ से मिलने एवं बिजली से संबन्धित किसी भी समस्याओ का त्वरित निसपादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है और उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी अपने संबन्धित अंचलो मे प्रचारित कराए ।सभी विद्युत अभियंताओ को यह भी विशेष रूप से बताया गया है की राजस्व कार्यो के PERFORMANCE का आकलन हर स्तर पर कराया जाए एव अच्छे कार्य करने वालो को पुरस्कृत भी किया जाए और किसी तरह के कोताही बरतने वालो के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । बैठक मे संजीवन सिन्हा प्रबंध निर्देशक ,साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ली० एव वितरण कंपनीयों के महाप्रबंधक (राजस्व ) भी उपस्थित थे ।