जिला प्रशासन की ओर से भगवान भास्कर महोत्सव का किया गया आयोजन, खैरमा घाट क्यूल नदी तट पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिला प्रशासन की ओर से कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा भगवान भाष्कर महोत्सव का आयोजन किया गया।इस मौके पर खैरमा घाट क्यूल नदी तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद वार्ड नंबर 01 के वार्ड सदस्य सिकन्दर कुमार साह ने किया और मंच संचालन का कार्य वरीय पत्रकार डा0 निरंजन सिंह जी ने किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजय प्रकाश और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी थे।लेकिन किसी कारण वश उनकी अनुपस्थिति में अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान और डीएसपी राम पुकार सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत किया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान ने सम्मानित किया।वहीं जमुई बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने विधायक जी को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात इस कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन जमुई के लोकप्रिय,युवा और संघर्षशील विधायक विजय प्रकाश, अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान,उप समाहर्ता मो0अतहर, डीएसपी राम पुकार सिंह, जमुई बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी व बरहट बीडीओ अजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं अपने संबोधन में पूर्व श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्यदेव और छठी मैया की आराधना और उपासना कर अपने परिवार,समाज,जिला और राज्य के सुख समृद्धि की कामना करते हैं।वहीं इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से खैरमा घाट क्यूल नदी तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।जिसमें जय माता दी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भगवान भास्कर एवं छठी मैया के गीतों और संगीतों में गोता लगायें छठ व्रतीयों ने इसका आनंद उठाया ।