8134 प्रवासियों को क्वारंटाइन अवधि पूरा कर भेजा गया घर

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कुल 110 क्वाॅंरंटीन सेन्टर संचालित है। दुसरे राज्यो से आनेवाले सभी नागरिको को निबंधित कराया गया है जिसकी संख्या 10415 है। 14 दिनों कि क्वाॅंरंटीन अवधि पूर्ण कर बाहर गये लोगो की कुल संख्या 8134 है। वत्र्तमान में क्वाॅरंटीन कैम्पो में रह रहे नागरिको की कुल संख्या 2281 है। जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के निदेष के आलोक में होम क्वाॅरंटीन में रहने वाले सभी संदिग्ध नागरिको का प्रतिदिन डोर टु डोर जाकर मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। 3477 क्वाॅंरंटीन में रहने वाले नागरिको का मेडिकल चेकअप किया गया है।
जिले में संदिग्ध मरिजो का 1156 सैम्पल जाॅंच के लिए भेजा गया है। जिसमें दुसरे राज्यो से आनेवाले की संख्या 715 है। 1102 सैम्पल का जाॅंच परिणाम आ गया है और 53 का आना शेष है। इसमें से जिला मंे 108 संक्रमित मरीज है जिसमें से 19 स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है। इसमें सक्रिय मरिजो की कुल संख्या 88 है। जिसको आईषोलेषन सेन्टर में भर्ती कर नियमित इलाज किया जा रहा है। पल्सपोलियों के तर्ज पर 16016 वृद्धजन, बच्चो, शारिरिक रूप से कमजोर एवं बीमार, गर्भवती महिलाओं आदि मरिजो का मेडिकल चेकअप अबतक किया जा चुका है।