5 वर्षों से फरार साईबर फ्रॉड के घर झारखंड से पहुंची पुलिस ने की कुर्की – जब्ती

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे एक साईबर फ्रॉड के शेखपुरा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के कोसुम्भा ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले ढेवसा लोदीपुर गांव स्थित घर की कुर्की – जब्ती बीती शाम तक की गई। इस बाबत शेखपुरा पुलिस अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर मो शमशाद अलि ने बताया कि 2017 में ढेवसा लोदीपुर गांव निवासी निखिल सिन्हा उर्फ गुलशन कुमार पिता भुनेश्वर प्रसाद के विरुद्ध झारखंड के गुमला जिला की एक महिला नीतू देवी द्वारा गुमला थाना में साईबर ठगी की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे महिला ने आरोप लगाई थी कि उसके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए की अवैध निकासी कर आरोपी ने खुद का मार्केटिंग कर लिया था। इस मामले में युवक की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुमला कोर्ट द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की – जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था। उसी आलोक में गुमला थाना के एक सब इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम यहां पहुंची। उन्होंने बताया कि कोसुम्भा ओपी पुलिस के सहयोग से फरार साईबर फ्रॉड के घर की कुर्की जब्ती की गई। अभियान के दौरान ओपी अध्यक्ष कमला प्रसाद , एएसआई रामानुज सिंह सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र बल उपस्थित थे। जबकि अभियान का नेतृत्व सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक ने की।जब्त किए गए सामानों में कीमती पलंग , आलमीरा ,बर्तन ,बक्सा सहित अन्य सामान शामिल है। अभियान के बाद मंगलवार को गुमला पुलिस वापस लौट गई है।