नि:शक्त मतदाता PwD एप का करें इस्तेमाल: जिला स्वीप आइकॉन (निशक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के संदर्भ में लॉकडाउन को देखते हुए मतदाता जागरूकता ई-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला के दिव्यांग जागरुकता मंच से नि:शक्त प्रतिनिधि, नि:शक्त राष्ट्रीय एथलीट, नि:शक्त सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य निशक्तजन ने पीडब्ल्यूडी एप को अधिक से अधिक निशक्तजन तक पहुंचाने हेतु चर्चा पर अपनी बातों को रखा।
मतदाता जागरूकता ई-संवाद संबोधन में अपनी बात रखते हुए जिला स्वीप आइकॉन (निशक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार ने नि:शक्त मतदाताओं से आग्रह किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी नि:शक्त मतदाताओं के लिए PwD एप तैयार किया गया है।इस एप से आप नये मतदाता के रुप पंजीकरण, बूथ बदलने के लिए आवेदन, सुधार और ऑनकॉल सपोर्ट एक क्लिक पर आपके समस्याओं का निदान सरलता पूर्वक हो जाएगा, जिससे कि आपके बहुमूल्य समय का बचत होगा और यह ऐप बहुत सरलता पूर्वक मतदाता इस्तेमाल कर सकते हैं! डॉ0 सुदर्शन कुमार ने युवा व छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जिनका उम्र वोटर लिस्ट में दर्ज करने के लिए उपयुक्त हैं अर्थात 18 वर्ष ऊपर वाले वे शीघ्र वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा कर देश की उन्नति के साथ ही देश के आदर्श नागरिक होने का फर्ज निभाएं! इस मौके पर जिला स्वीप आइकॉन नि:शक्त (नालन्दा) डॉ0 सुदर्शन कुमार, राष्ट्रीय पैराएथलीट कुंदन कुमार पांडे, अमित पांडे, धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार व अन्य लोग ई-संवाद संवाद में शामिल थे।