हर खेत को पानी पहुँचाने को लेकर किया जाएगा सर्वें! -बाढ़ की स्थिति की ली गयी जानकारी

भागलपुर
 जनादेश न्यूज़ दरभंगा (चंदन कुमार झा)
दरभंगा। जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जिले के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष के साथ ऑनलाईन बैठक कर बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक किए गए लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे, लेकिन डिफेंस, सी.आर.पी.एफ., कोषागार, जन उपयोगी सामान जैसे पेट्रोलियम, सी.एन.जी., एल.पी.जी., पी.एन.जी., आपदा प्रबंधन, पावर जनरेशन एंड ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, एन.आई.सी. तथा सुरक्षा संबंधी पूर्व चेतावनी देने वाली एजेंसी खुले रहेंगे। राज्य सरकार के कार्यालय और इसके ऑटोनोमस बॉडीज, कॉर्पोरेशन इत्यादि बन्द रहेंगे, लेकिन पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, आग्निशमन, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन और कारागार खुले रहेंगे। जिला प्रशासन, कोषागार, आई.टी. सेवा, बेल्ट्रॉन सेवा, विद्युत, जलापूर्त्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता, खाद्य आपूर्त्ति, जल संसाधन, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय, वन विभाग, नर्सरी, पौधारोपण, वन में अग्निशमन, समाज कल्याण इत्यादि खुले रहेंगे। लेकिन इन कार्यालयों में न्यूनतम कर्मी 33 प्रतिशत से अनधिक ही काम करेंगे और कर्मियों के रोस्टर का निर्णय कार्यालय प्रधान द्वारा लिया जाएगा। ए.टी.एम., बैंक, इंश्योरेंस, गैरेज खुले रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट्स और ढ़ाबा खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलेवरी एवं पैक सामान प्रदान किया जाएगा। हॉस्पिटल एवं मेडिकल से संबंधित से सभी सरकारी एवं निजी संस्थान खुले रहेंगे सभी डिस्पेंसरी, जाँच घर, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस कार्यरत रहेंगे। पशु चिकित्सा से संबंधित से सभी संस्थान खुले रहेंगे तथा संबंधित चिकित्सक एवं कर्मी कार्यरत रहेगें। अत्यावश्यक सामान यथा सब्जी, फल, डेयरी, मीट/मछली की दुकानें खुली रहेंगी। पशु-चारा, कृषि इनपुट की दुकाने खुली रहेगी। प्रिंट एवं इलक्ट्रॉनिक मिडिया कार्यरत रहेंगे। टेली कम्युनिकेशन्स, इन्टरनेट सर्विस, ब्रॉडकास्टिंग और केवल सर्विस कार्यरत रहेंगे। ई-कॉमर्स, पेट्रोल पम्प, कोल्ड स्टोरेज, प्राइवेट सिक्योरिटी सेवा चालू रहेगा। होटल/मोटेल्स/लोजेज, खान-पान की दुकानें खुलेंगी लेकिन केवल होम-डिलीवरी/टेक अवे सेवा प्रदान किया जाएगा। गैराज मरम्मति एवं मेंटेनेंस, मोबाईल मरम्मति की दुकाने खुले रहेंगे। उद्योग केन्द्र को कोविड-19 से सावधानी के लिए दिये गए निर्देश के साथ खोला जा सकेंगा। माल वाहक वाहन, टैक्सी, ऑटोरिक्शा, सरकारी कर्मी के सरकारी एवं निजी वाहन उनके पास पहचान पत्र के साथ अनुमान्य होंगे। सभी तरह के विनिर्माण संबंधी गतिविधि कार्यरत रहेंगे। कृषि से संबंधित सभी गतिविधि एवं दुकानें कार्यरत रहेंगी। सभी तरह के शौक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे, सभी तरह के धार्मिक संस्थान बन्द रहेंगे। सभी तरह के सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। सभी तरह के वाणिज्यक एवं निजी संस्थान बन्द रहेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबु राम ने सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को 16 जुलाई से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना से संबंधित सभी कार्य यथावत् चलते रहेंगे। मास्क के विरूद्ध अभियान चलता रहेगा। मेडिकल से संबंधित सेवाओं को छोड़कर शेष सभी प्रकार की दुकानें जिन्हें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है वे प्रातः 06 बजे से संध्या 06 बजे तक ही खुलेंगे। मेडिकल सेवा अहर्निश कार्यरत रहेगा। लॉकडाउन जिला मुख्यालय, सभी नगर निकाय, सभी अनुमण्डल मुख्यालय एवं सभी प्रखण्ड मुख्यालय में लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने मंडल कारा, दरभंगा के काराधीक्षक संदीप कुमार को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर बैरक में रहने वाले सभी व्यक्ति चाहे वह कैदी हो या कर्मी किसी भी हाल में जेल के बाहर नहीं आएगें तथा बाहर के कर्मी अन्दर नहीं जाएंगे। कारागार को कंटेनमेंट जोन की तरह ट्रीट किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कोविड-19 पोर्टल पर लाभुकों के विवरण की प्रविष्टि पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहेड़ी के प्रति प्रविष्टि की प्रतिशत् कम रहने के लिए नाराजगी व्यक्त की तथा प्रविष्टि में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही बहादुरपुर, गौड़ाबौराम, किरतपुर, घनश्यामपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी प्रविष्टि में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रविष्टि में जो भी मिसमैच है, उसे भी शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा अगले 05 वर्षों में हर खेत को पानी के संकल्प के आलोक में कृषि विभाग द्वारा 18 जुलाई से 07 अगस्त तक उपलब्ध सिंचाई सुविधा का किये जाने वाले सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में हर खेत में सिंचाई की उपलब्ध सुविधा तथा सिंचाई का माध्यम की जानकारी दिया जाना है। इस कार्य के लिए कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को लगाया जा रहा है। प्रतिदिन सर्वेक्षण कार्य की निगरानी कर इसे ससमय पूरा करा लें। जिलाधिकारी ने गौड़ाबौराम व घनश्यामपुर के अंचलाधिकारी से बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। दोनों अंचलाधिकारी ने बताया कि पानी घट रहा है। उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को नए राशन कार्ड का वितरण कार्य शीध्र समाप्त कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी 22 स्वीकृत पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शनिवार को (एक ही दिन में) प्रारंभ कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत की जाएगी, इसकी तैयारी कर ली जाए।
ऑनलाईन बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त श्री घनश्याम मीणा, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।