हथियार और कारतूस सहित खनन माफिया पिता – पुत्र गिरफ्तार

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिले की शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने रहिंचा गाव से हथियार के साथ पिता – पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशो के पास से एक देसी पिस्तौल और सात जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इनपर दबंगता के साथ क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन करने का आरोप लगाया गया है। इस हथियार का प्रयोग क्षेत्र में अवैध बालू निकासी में प्रयोग करने की सम्भवना पर यह कार्रवाई की गयी । इस सम्बन्ध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो के खिलाफ पहले से भी बगल के नालंदा जिला के मानपुर थाना में गम्भीर प्रकृति के केस दर्ज है। पुलिस इनके अन्य अपराधिक मामले भी खंगालने में जुट गयी है ।
शेखोपुरसराय पुलिस को सूचना मिली कि अवैध बालू के उठाव को लेकर यहाँ दो पक्षों में विवाद होने की सम्भवना है। इसी विवाद को लेकर गिरफ्तार अभियुक्त बिंदा यादव और उसका पुत्र सुरवली यादव घर में हथियार जमा कर रहा है। इस सूचना पर शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसके घर पर छापामारी की। छापामारी में पुलिस पदाधिकारी शकर कुमार और थाना के बल शामिल थे। छापामारी में दोनों को लोडेड पिस्तौल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। फ़िलहाल पुलिस इन्हें अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल भेज रही है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू उठाव को लेकर इस क्षेत्र में पुलिस पूरी नजर रखे हुए है। यहाँ से बालू उठाने वाले दूसरे पक्ष की भी पुलिस को तलाश है। क्षेत्र में साइबर अपराध के बाद अब पुलिस की नजर अवैध बालू उत्खनन पर भी चली गयी है। इसके साथ ही शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई ने भी अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है।