स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने किया आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शनिवार को कोरोना के रोकथाम और उसकी तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख , प्रशासन डॉ अशोक कुमार सिंह यहाँ पहुँचे। सबसे पहले वे सदर अस्पताल पहुंचकर कोरोना के सन्दिग्ध लोंगो के लिए स्थापित किये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने सन्तोष जताया। बाद में उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। जसमे सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह , एसीएमओ डॉ एसएन झा , सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शरदचन्द्र , आईएमए के जिला अध्यक्ष व पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह , सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएमपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे।समीक्षा बैठक में निदेशक प्रमुख ने कोरोना पर अंकुश बनाये रखने को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि इस जिले से सन्दिग्ध मरीज को जांच हेतु पावापुरी ले जाने के क्रम में बीच रास्ते से उन्हें भाग जाने की शिकायत मिली है । उन्होंने इस पर सख्ती बरतते हुए वैसे संदिग्ध पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। निदेशक प्रमुख ने जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के रोक के लिए किए गए तैयारियों पर भी सन्तोष जताया और स्थानीय चिकित्सकों को प्रोत्साहित भी किया। साथ ही इस पर कड़ी नजर रखते हुए तत्परता से लगे रहने की हिदायत दी।