सोनो चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर मे बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर दुर्गा पूजा मेले की विधिवत उद्धधाटन किया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे ) : शनिवार को सोनो चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर मे बीडीओ रविजी, सीओ अनील कुमार चौबे , एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर दुर्गा पूजा मेले का विधिवत उद्धधाटन किया माँ की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में कतार लग गयी मेले में आये हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने कहा है कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनायें। दुर्गा पूजा मे प्रशासन की ओर से दणडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्त की गयी एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गई है। आगे उन्होंने कहा है कि पुजा कमिटी के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। मन्दिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं को कमिटी के सदस्यों द्धारा कतारबद्ध कर चरणबद्ध तरीके से पूजा अर्चना करवाया गया है। दुर्गा मंदिर में सुबह और शाम में आरती के लिए बड़ी संख्या में कन्या और महिलाओं आते हैं। पुजा की शुरुआत प्राण प्रतिष्ठा कर किया है। बर्ष 1942 से ही सोनो चौक पर दुर्गा पूजा की प्रतिमा स्थापित कर पुजा का विधान शुरु की गयी । पंडित प्रलाद्ध मिक्ष ने बताया है कि जो भी लोग सच्चे दिल माँ को याद करते हैं उनके मन की सभी मुरादें पूरी होती है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी अनील कुमार चौबे , थानाध्यक्ष राजेश कुमार,पूजा कमिटी के अध्यक्ष विनेश्वर रविदास ,सचिव दशरथ दास, कोषाध्यक्ष विनय कुमार दास संयोजक महेन्द्र दास पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, जदयू नेता प्रभु राम, पूर्व मुखिया उमेश दास, शंकर दास, महेश दास ,शिक्षक राजेंद्र दास ,सिधेश्वर दास पालो दास, कपीलदेव दास ,मंगर दास ,दिलीप दास, आदि लोग उपस्थित थे।