सेना के सम्मान में 1600 किलोमीटर साइकिल से घूम कर सेना का शौर्य गाथा का मंथन करेगी एनसीसी कैडेट

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
राजगीर। बिहार एवं झारखंड NCC डायरेक्टरेट के पहल पर 1971 के स्वर्णिम विजय वर्ष एवं आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर ‘स्वर्णिम विजय सायकलोंथोन विजय चक्र ‘ नामक साईकल यात्रा का आयोजन किया गया जिसे 22 नवम्बर को पटना से ए डी जी बिहार झारखंड मेजर जर्नल एम इंद्रा बालन ने झंडी दिखा कर शुभारंभ की। इसका समापन 19 दिसंबर को पटना में होगा ।इस यात्रा के दौरान टीम उड़ान पूरे बिहार के दौरे पर निकली है जिसमे इस टीम ने लगभग 1600 किमी की यात्रा तय करने का संकल्प लिया है वो उड़ान टीम 600 कि मी की यात्रा तय कर सोमबार को राजगीर पहुंची जिसका 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर तले अनुमंडल प्रशासन राजगीर ने भव्य स्वागत किया । इस मौके पर नमस्ते सायकलोंथोन नामक कार्यक्रम में राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री अनिता कुमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार राजगीर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार 38 बिहार बटालियन के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी 38 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही भारत माता की जयकारा एवं छात्र छात्रा एनसीसी कैडेटों को बुके और प्रतीक चिन्ह देकर नालंदा में भव्य स्वागत किया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि भारत हमेशा से शांति प्रिय रहा है और मानवता की रक्षा हेतु हमेशा कृतसंकल्प रहा है इस यात्रा का उद्देश्य आम जन तक सेना के शौर्य को पहुंचना साथ ही 1971 कि लड़ाई के नायकों को सम्मानित करना है। अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री अनिता कुमारी ने कहा कि विश्व को ज्ञान देने वाले धरती साधु संत ऋषि मुनियों की भूमि दुनिया को शांति और सद्भावना के लिए प्रेरित करने वाली भूमि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली जमीन पर आपका स्वागत करते हैं यह मात्र स्वर्णिम विजय साइक्लोथोन ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और सद्भावना कैंप भी है मैं भी पूर्व में एनसीसी कैडेट रही हूं और यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है और आपको देखकर हमें अपने पुराने दिनों की याद आ गई है राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने सभी कैडेटों को खुद नालंदा राजगीर बॉर्डर पर से रिसीव कर कार्यक्रम स्थल तक लाए एवं अपनी ओर से सभी कैडेटों को मिठाई खिलाया एवं गर्म पानी के कुंड में स्नान करने एवं राजगीर की वादियों में भ्रमण करने का भी निमंत्रण दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने किया जबकि समापन सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने किया। संध्या में एनसीसी कैडेटों ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का नाटक का विस्तार से मंथन किया एवं भारत की शौर्य गाथा का ज्वलंत उदाहरण दिया 92000 पाकिस्तानी सैनिकों का अस्त्र-शस्त्र सहित हथियार डाल देना विश्व के इतिहास में पहली और आखरी बार ही हुआ था इस युद्ध को पूरी दुनिया कभी नहीं भूल सकती इस नाटक को मंथन से सभी दर्शक भारत माता की जय भारत माता की जय से गूंज उठा दी। राजगीर पुलिस अकैडमी में रात्रि विश्राम के बाद आज अहले सुबह पुलिस एकेडमी के डीआईजी पीके दास ,एकेडमी के आरक्षी अधीक्षक अजय कुमार पांडे ,आरक्षी अधीक्षक हिमांशु त्रिवेदी, लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी, सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने हरी झंडी दिखाकर शेखपुरा के लिए रवाना किया।इस अबसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर शैलेंद्र प्रसाद सूबेदार नर बहादुर थापा, करनैल सिंह,सतेंद्र कुमार,हवलदार संजीव कुमार, राजकुमार,विशाल,अनिल,रमेश, अंकित कुमार ,संदीप कुमार, सनी कुमार , आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की जबकि इस कार्यक्रम की निगरानी स्वयं 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल कर रहे थे।