सेखपुरवा में युवा समाज सेवा समिति ने पौधरोपण के लिए किया जागरूक

मोतिहारी
 जनादेश न्यूज़ मोतिहारी
मोतिहारी : मोतिहारी के पकड़ीदयाल प्रखंड के सेखपुरवा में युवा समाज सेवा समिति ग्रामीणों को हर माह में एक पेड़ लगाने के लिए जागरूक कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी लोगों को ऑक्सीजन के महत्व को समझा दिया है। अब हम सभी लोगों को पेड़ लगाना जरूरी है। युवा समाज सेवा समिति पंडितपुर के सचिव पप्पू कुमार पंडित ने कहा कि हर माह एक पेड़ लगाने के लिए समिति ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। कोरोना ने हम सभी को बता दिया कि हमारे जीवन में पौधों का कितना महत्व है। कोरोना काल में लोग आक्सीजन के लिए किस प्रकार भटक रहे थे। इसे हम सभी लोगों ने देखा है। इसलिए हमलोगों को भविष्य के लिए पौधा लगाना अति आवश्यक है। हमारे पूर्वज पेड़ों को सामाजिक तथा धार्मिक महत्व देकर उसे संरक्षित करते रहे। आज वैज्ञानिक कह रहे हैं कि बड़, पीपल, पाकड़, गूलर आदि पौधे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए उन्हें लगाना चाहिए लगातार हो रही पेड़ों की कटाई की वजह से प्रकृति असंतुलित हो गई है। उन्हें संतुलित करने के लिए पौधा लगाना जरूरी है। हर व्यक्ति को हर साल कम से कम 12 पेड़ जरूर लगाना चाहिए। समिति के उपसचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने लोगों को महसूस करा दिया कि हमारे लिए ऑक्सीजन कितना आवश्यक है। एक समय हम सभी आक्सीजन के लिए कितना तड़प रहे थे।