सेंपल जांच केंद्रों पर उमड़ी भीड़

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में आज सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपल संग्रह विशेष शिविर केंद्रों में भीड़ उमड़ पड़ी।इस कार्य की सफलता के लिए जिलाधिकारी के द्वारा कई निर्देश दिए गए थे।उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक व्यक्तियों के सैंपल की जांच करना सुनिश्चित करें। मंगलवार को अरियरी प्रखंड में 215 सैंपल की जांच की गई। जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया ।शेखोपुर सराय में 208 सैंपल की जांच जिसमें 07 पॉजिटिव, घाट कुसुंबा में 89 सैंपल की जांच जिसमें 08 पॉजिटिव पाए गए चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 109 सैंपल की जांच की गई जिसमें 05 पॉजिटिव ,बरबीघा रेफरल हॉस्पिटल में 160 सैंपल की जांच परिणाम अप्राप्त एवम शेखपुरा प्रखंड में 189 सैंपल की जांच की गई परिणाम अप्राप्त। मंगलवार को कुल 11 86 सैंपल की जांच की गई जिसमें 21 सैंपल का परिणाम पॉजिटिव आया ।पॉजिटिव परिणाम कम आने का मतलब यह नहीं है कि कोविड-19 का संक्रमण समाप्त हो गया, इसे जड़ मूल से समाप्त करने के लिए बिहार सरकार के दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना बहुत जरूरी है। इसके तहत बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले, यदि जरूरी हो तो मास्क अवश्य पहन ले सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अवश्य करें भीड़ से दूर रहें,। समय-समय पर अपने हाथों को हैंडवाश या साबुन से धोना भी जरूरी है।