सुरक्षित गर्भ समापन पर कार्यशाला का आयोजन

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुरक्षित गर्भ समापन बिषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज मे हुआ। कार्यक्रम साझा प्रयास नेटवर्क पटना व युवा कल्याण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इसका विधिवत उदघाटन जिला पार्षद उगिया देवी, डीआईओ डा0 अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार,संस्था सचिव पंकज कुमार ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस कार्यक्रम में जीविकाकर्मी,मीडियाकर्मी,जनप्रतिनिधियें के अलावा समाजिक कार्यकर्ताओं को सुरक्षित गर्भसमापन बिषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया।
डीआईओ ने कहा पूरे दुनियां में शिशु व मातृ दर मे कैसे कमी आये इस पर बिषय पर कार्य किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया मातृ मृत्यू दर कैसे कम हो,यह सबसे अहम मुदा है।
उन्होंने कहा छह सप्ताह तक एर्वोसन करना खतरे से बाहर है,लेकिन उससे अधिक समय बीत जाने पर खतरा अधिक है,जच्चा बच्चा का जान भी जा सकता है।
मौके पर वीभीएच पटना खुर्शीद आलम,अरविन्द कुमार,आशा संध के प्रदेश महामंत्री इन्दू झा,पूर्व प्रमुख गौरी सिंह,विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।