सीपीआई के दो अंचल कमिटियों की बैठक सम्पन्न

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा / बरबीघा : कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा अंचल कमेटी की बैठक बिरेंदर कुमार पांडेय के अध्यक्षता में कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा एवं बरबीघा अंचल कमेटी की बैठक राजेंद्र भवन थाना चौक बरबीघा में संपन्न हुआ।बैठक में 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती मनाने एवं पार्टी का सदस्यता अभियान 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलाने का फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार भर में कोरोना का प्रकोप बड़ी संख्या में बढ़ता जा रहा है, शेखपुरा जिला भी उससे वंचित नहीं है।जिले के अंदर कोरोना के वजह से कई मौतें हो चुकी है। एक तरफ करोना भयानक रूप पकड़ रहा है तो दूसरी तरफ सरकार और उसके प्रशासन के लोग बचाव के लिए कोई भी कारगर व्यवस्था नहीं कर पा रही है ।सरकार और प्रशासन के लोग अपने पीठ अपने ही थपथपा रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल लचर पचर है, शेखपुरा सदर अस्पताल से लेकर जिले के तमाम अस्पतालों में बचाव के लिए ना तो दवा है ना ही डॉक्टर सरकार है। उन्होंने कहा कि पार्टी मांग करती है जिले भर के सभी अस्पतालों में दवा और डॉक्टर के भरपूर व्यवस्था किया जाए। बैठक में सहायक अंचल सचिव ललित शर्मा, रामाशंकर सिंह अधिवक्ता ,कैलाश दास, रंजीत पासवान ,सुविदा देवी, मालती देवी ,कलेश्वर मांझी, भुनेश्वर तांती ,बरबीघा अंचल सचिव धर्मराज कुमार ,वीरेंद्र सिंह ,छोटन सिंह ,कृष्ण नंदन प्रसाद मानिकचंद यादव ,छोटेलाल समेत सभी अंचल कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।