सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था, 24 जनवरी को 7 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा।केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के तहत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए 24 जनवरी को एक पाली में परीक्षा संचालित होगी। जिसको स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए डी एम इनायत खान एवं एस पी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इस परीक्षा को संचालित करने के लिए जो 02 जोनल मजिस्ट्रेट 07 स्टैटिक दंडाधिकारी एवम उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खिलाफत अंसारी एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद जोनल दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले में 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें ,रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय ,डीएम उच्च विद्यालय, ऊषा पब्लिक स्कूल, इस्लामिया उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय एवं अभ्यास मध्य विद्यालय है। सभी परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस अधिकारीके साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गई है। केंद्रों पर सख्त निगरानी करने के लिए कृष्ण कुमार यादव अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी को उड़नदस्ता टीम में शामिल किया गया है।