साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने बाले शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े ,नये तरीके इजाद कर घटना को देते थे अंजाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्युरो अजीत कुमार/प्रवीण कुमार दुबे) :आये दिन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी होती रहती है लेकिन अपराधी नए तरीके इजाद कर अपराध को अंजाम दे जाते हैं।इसी कड़ी में रविवार को सिकन्दरा पुलिस ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को 27 फर्जी एटीएम कार्ड्स,एटीएम क्लोनिंग मशीन,एक लैपटॉप, 16 हजार नगद राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। जमुई एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के मुताबिक यह गैंग एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर बेगूसराय जिले के तेघड़ा में सैकड़ों लोगों के खातों से रुपये उड़ा चुका है । जमुई एस पी की अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति एवं सिकंदरा थाना प्रभारी की सक्रियता से सिकन्दरा थाने के गोखुला गांव के साइबर अपराधी दिलखुश कुमार पिता मुकेश सिंह एवं अमित कुमार पिता नयन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा किये गए खुलासे के बाद सिकन्दरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने गोखुला गांव के तीन साइबर अपराधी चंदन कुमार पिता प्रमोद सिंह,विकास कुमार पिता जयप्रकाश सिंह एवं सतीश कुमार पिता स्व.कमलेश सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली गयी है।इस विषय पर उन्होनें बताया कि गिरोह के सदस्य स्पाई कैमरे की मदद से लोगों के एटीएम इस्तेमाल करने का वीडियो शूट करते थे।फिर ऐप की मदद से एटीएम कार्ड का क्लोनिंग कर लोगों को चूना लगाते थे। वहीं जमुई एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे एटीएम या दूसरे कार्ड्स के इस्तेमाल के वक्त सावधानी बरतें।अपना पिन किसी को ना बताएं।पैसे निकालते समय ये भी ध्यान रखें कि कोई आपको देख तो नहीं कर रहा है।इसके अलावा एटीएम इस्तेमाल से पहले और बाद में कैंसिल बटन जरुर दबाएं। ज्ञात रहे अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल करते थे जिसका नंबर BR46P23 बेगुसराई है।