संयुक्त सर्च अभियान के दौरान कोबरा व CRPF और नक्ससलियो के बीच भीषण मुठभेड़,एक नक्सली गिरफ्तार ,भारी मात्रा में असलहा भी बरामद

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई- (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : बड़ी खबर जमुई से जहां 12 अक्टूबर को दोपहर के बाद नक्सल अभियान का संचालन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से कोबरा 207, सीआरपीएफ, एसटीएफ ,एसएसबी और जिला पुलिस बल ने भाग लिया था। इस सर्च अभियान के क्रम में 13 अक्टूबर को दोपहर के बाद कोबरा 207 की टीम के साथ नक्सलियों का भीषण मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ जमुई जिला के मनियारा के पास पहाड़ी में हुआ। कोबरा की टीम ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया। डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि सर्च अभियान के बाद ढेर सारे असलहा नक्सली साहित्य, दस्तावेज और नक्सली सामान भी बरामद हुआ । मनु महाराज ने बताया कि एक नक्सली मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है । नक्सली मनीष कुमार ग्राम टाल वंशीपुर सूर्यगाढा भी असलहे के साथ गिरफ्तार हुआ है और उस पर भी नक्सली केस दर्ज है। वही नक्सली मनीष कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है।