श्रद्धाभाव से हुई धन वैभव की देवी मां लक्ष्मी की विदाई विसर्जन को लेकर पुजा करते श्रद्धालु

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): के उलाय नदी तट पर अवस्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में धन वैभव की माता मां महालक्ष्मी की पूजा धूमधाम से पुरे विधि विद्यान के अनुसार सम्पन्न कराई गई। गिद्धौर चंदेल राजवंश द्वारा सदियों से दुर्गा पूजा उपरांत आश्विन शुक्ल पूर्णिमा तिथि की संध्या बेला में धन,वैभव, यश की देवी मां लक्ष्मी की पूजा प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कर देवघर के विद्धान पंडा के द्वारा पुरे विधि व नेम निष्ठा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा कराई जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। गिद्धौर के सुविख्यात इस मेले में मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर अंतर जिला इलाके के हजारों श्रद्धालुओं ने धन वैभव की देवी मां लक्ष्मी की पूजा कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मां लक्ष्मी की पूजन को लेकर मेले में भीड़ का आलम यह था कि लोगो को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी समय लग रहा था। मेले में लगे भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर स्थानीय प्रशासन सहित समिति के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुजा सम्पन्न उपरांत मां लक्ष्मी की प्रतिमा सोमवार की संध्या गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ ऐतिहासिक त्रिपुरासुन्दरी मंदिर तालाब में पुजा समिति सदस्यों व हजारों श्रद्धालु भक्तो द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अवर निरीक्षक विपिन कुमार राय, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह, की देखरेख में मां लक्ष्मी की प्रतिमा को श्रद्धाभाव से तालाब घाट पर संध्या आरती कर नम आंखों से मां की विदाई दी एवं इस इलाके के लोगों के लिये सुख समृद्धि की कामना की।