विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव)  मंगलवार को प्रखंड के पतसंडा पंचायत भवन में बंधन बैंक से संबद्ध स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में कार्य कर रही फाइनेंसियल इनक्लूजन ट्रस्ट संस्था द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था की हेल्थ प्रोग्राम कॉर्डिनेटर रानी कुमारी, एवं एस सी ओ रुचि सिन्हा के अलावे कई सामाजिक कार्यकर्ता महिला समाजसेवी एवं संस्था से जुड़े कर्मी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था की कॉर्डिनेटर रानी कुमारी द्वारा उपस्थित लोगों को शौचालय उपयोग करने के सही तौर तरीकों क जानकारी दी गयी। वहीं कार्यक्रम में एससीओ रुचि सिन्हा द्वारा भी स्वच्छ रहने के कई गुर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया गया व स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव से संबंधित उचित परामर्श दिया गया। वहीं इस विश्व शौचालय दिवस पतसंडा के समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वच्छ्ता स्वच्छ समाज निर्माण की कुंजी होती है हम स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखाकर व आस पास पड़ोस के लोगों को इसके प्रति जागरूक कर अपने समाज को स्वच्छ सुंदर और समृद्ध बना सकते है। वहीं इस मौके पर समाजसेविका बेबी देवी शर्मा ने कहा कि स्वच्छ्ता के प्रति गंभीर बनकर ही हम अपने जीवन मे भयंकर बीमारियों के चपेट में आने से बच सकते हैं उन्होंने कहा कि हम सभी समाज की महिलाएं अपने अपने टोले मोहल्लों में आम अवाम को इस दिशा में जागरूक करने का कार्य करें। इस मौके पर कार्यक्रम को समाजसेविका रेखा देवी,अनिता देवी बृंदा देवी विकास रंजन केशरी,ने भी संबोधित किया व स्वच्छ्ता की दिशा में लोगों में जागरूकता पैदा करने की अपील की। इस मौके पर संगीता देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, रीना देवी अनिता देवी, आरती कुमारी, रेखा देवी, अंजली कुमारी, प्रतिमा देवी, बेबी देवी, कुसुम देवी, विकास केशरी गुरुदत्त प्रसाद अजित रावत के अलावे कई लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।