विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
खैरा(अरुण रंजन) : 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित रंजन ने बताया कि रेबीज एक विषाणु जनित रोग है, जो कुत्तों, नेवलों, बंदरों, बिल्ली एवं जंगली लोमड़ियों द्वारा मनुष्य को काटने से होता है. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत मामलों में यह बीमारी कुत्तों के काटने से होती है. इस रोग से बचाव के लिए काटे गए अंग को साबुन तथा बहते पानी से 15-20 मिनट तक अच्छी तरह धोना चाहिए एवं काटने के दिन ही एंटी रेबीज टीकाकरण की शुरुआत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भी लोग कुत्ता आदि के काटने के बाद झाड़-फूंक करवाते हैं, जो गलत है. इसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र में टीका उपलब्ध है. किसी भी कुत्ता काटे मरीज के जख्म को साबुन से धोकर उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आएं. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाया गया तथा लोगों को जानकारी दी गई. मौके पर अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.