विकलांग के परिवार को राशन किरासन नसीब नहीं,एक साल से जन वितरण विक्रेता नहीं दे रहे हैं अनाज

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) : झाझा प्रखंड के केशोपुर पंचायत रामदासपुर निवासी सरिता देवी पति लक्ष्मण शर्मा ने बताया है कि एक साल पूर्व हमें राष्ट्रीय खाध्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड मिला है,जिसका नम्बर 102400154225984100000199 है और उसमें मेरा विकलांग पति का नाम ही नहीं है।
लाभुक सरिता देवी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झाझा के नाम लिखित आवेदन दिया है कि जन वितरण विक्रेता हमें बार बार यही कहते हैं कि आप का आवंटन नहीं मिला है ।हर कर पीडिता सरिता देवी ने लिखित शिकायत की है और इसका प्रतिलिपि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार,अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान और प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर प्रभाकर को देकर न्याय की गुहार लगाई है।उन्होंने बताया कि हमें पांच बच्चें हैं और पति की विकलांगता के कारण परिवार का सारा खर्चा, भरण-पोषण,पढाई लिखाई का बोझ हमें उठाना पड़ता है।ऐसे में जब हमें राशन कार्ड मिला है तो एक सहारा मिला था लेकिन वो भी भारी अनियमितता के कारण आज तक नसीब नहीं हुआ है।क्या यही सूशासन की सरकार है?