प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की शिक्षिका ने किया सहेली कक्ष का शुभारंभ

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
वारिसलीगंज :- प्रखण्ड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय जमुआवां में सहायक शिक्षक अरविंद कुमार एवं विद्यालय प्रधान सुरेश चौधरी विद्यालय में सीमित संसाधनों के बाबजूद अन्य विद्यालयों से हट कर कुछ अलग ढंग से सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्य कर रहे हैं।इस सकारात्मक प्रयास के परिणाम से मध्य विद्यालय जमुआवां एक बार पुनः जिले के प्रथम मध्य विद्यालय के रूप में कामाख्या कक्ष का साक्षी बना और शनिवार को विद्यालय में छात्राओं के लिए सहेली कक्ष के रूप में कामाख्या कक्ष का शुभारंभ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की शिक्षिका एवं महिला विकास निगम से सम्मानित मंजू कुमारी तथा जमुआवां मध्य विद्यालय की शिक्षिका नेहा कुमारी के कर-कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया।शिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि छात्राओं के बीच सेनिटरी नैपकिन एवं स्वास्थ्य सबंधी जानकारी उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा बालिका स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी आवश्यकता के स्वास्थ्य सामग्रियों के लगभग सभी संसाधनों को उपलब्ध कराते हुए कामाख्या कक्ष (सहेली कक्ष) का शुभारंभ किया गया है। इनके अनुसार शायद ही राज्य का कोई और मध्य विद्यालय हो जहां इस तरह की व्यवस्था की गई हो। वर्ग छः से आठ में लगभग 150 छात्राएं है जिन्हें सेनेटरी नैपकिन के साथ स्वास्थ्य की जानकारी दी गयी।अतिथि शिक्षिका मंजू कुमारी ने छात्राओं को शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेवारी तय कर कठिन मेहनत करने की नसीहत के साथ साथ महिलाओं के स्वास्थ्य सबंधी जानकारी भी साझा किया। बताते चलें कि जमुआवां गांव की आशा दीदी रेखा कुमारी विद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देती रही हैं। छात्राओं ने विद्यालय में नल-जल योजना के अभाव से अवगत कराया।साथ ही साथ विद्यालय के पूरब तरफ चहारदीवारी नहीं रहने के कारण विद्यालय के ठीक सटे तालाब के कारण बरसात के दिनों में आने वाले अनहोनी दुर्घटनाओं से भयभीत भी हैं। विदित हो कि चहारदीवारी के अभाव में 4 दिन पूर्व एक छात्रा बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जो फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में इलाजरत है । 550विद्यार्थियों की संख्या पर मात्र दो बाथरूम से काफी परेशानियों का सामना भी करने की बात कही गयी। शिक्षक सह पुस्तकालय इंचार्ज अरविन्द कुमार ने विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए पुस्तकालय में बहुत सारी उपयोगी पुस्तकों का संग्रह किया है।अतिथि मंजू कुमारी ने विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते नहीं थक रही थीं। आज के इस पावन अवसर पर श्री गणेश बी के साहू इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य यशपाल गौतम भी मध्य विद्यालय जमुआवां से प्रेरणा लेते हुए अपने विद्यालय में सहेली कक्ष स्थापित करने को संकल्पबद्ध दिखे।चंडीनामा इंटर विद्यालय के शिक्षक चंद्रकांत मणि तथा वहां उपस्थित सहायक शिक्षक प्रह्लाद शर्मा,वेद जी सहित दर्जनों शिक्षक ने एक स्वर में सभी विद्यालय को सहेली कक्ष की स्थापना पर बल देने को कहा। ग्रामीण अभिभावक उत्साहपूर्ण वातावरण की अनुभूति से ओतप्रोत दिखे।
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट