वारिसलीगंज नगर परिषद से रेखा देवी समेत कुल 14 लोगों ने आज तक नामांकन किया

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
 वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
 नवादा : प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव को ले सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दो चेयरमैन समेत विभिन्न पदों से 22 लोगो ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिसमें सभापति पद से स्टेशन रोड निवासी रेखा देवी समेत दो सभापति, दो उपसभापति व 18 लोगो ने वार्ड पार्षद पद को ले नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके साथ वारिसलीगंज नगर परिषद से नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति तक चेयरमैन पद से कुल 14 लोगो ने अपनी दावेदारी आवेदन के माध्यम से दाखिल किया है। आपको बता दें कि रेखा देवी के नामांकन के बाद वारिसलीगंज नगर परिषद का चुनाव दिलचस्प हो गया है। वारसलीगंज निवासी रेखा देवी ने अपना नामांकन कराने के बाद सभी 1 से 25 वार्ड का दौरा किया और जनता से अपने जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। जबकि उपसभापति पद से कुल 08 लोगो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जबकि 25 वार्डो वाले इस नगर परिषद के विभिन्न वार्डो से कुल 112 लोगो ने नामांकन करवाया है। इसके साथ ही आगामी 10 अक्टूबर 22 को होने वाले प्रथम चरण के निकाय चुनाव को ले पिछले 10 सितंबर से चल रहे नामांकन प्रक्रिया का शोर 19 सितंबर को थम गया है। 20 एवं 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 22 से 24 सितंबर तक इक्छुक उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापिस ले सकेंगे। जबकि 25 सितंबर को तीनो पदों के प्रत्यशियों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।