लौह पुरुष की पुण्यतिथि पर एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ शरीफ के प्रांगण में सांसद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ में मनाई गई समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने किया जवकी मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज के छात्र रहे नालंदा के लोकप्रिय सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद श्री कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक महापुरुष थे जिन्होंने भारत को काफी मजबूत किया विभक्त भारत को एक सूत्र में पिरोने का श्रेय सरदार पटेल साहब को जाता है आज पूरे हिंदुस्तान में उन्हें याद कर उनके आदम कद प्रतिमा और तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके किए गए कार्यों को याद करते हैं और मन गदगद हो जाता है सरदार पटेल मजबूत प्रशासक थे उनकी सूझ बुझ और चतुराई की प्रशंसा लोग आज भी खुलें मंच से करते हैं सर्वप्रथम प्राचार्य बुके, अंग वस्त्र, कलम देकर माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि हम लोग काफी गौरवान्वित महसूस करते है कि सरदार पटेल के नाम पर अवस्थित महाविद्यालय में हम लोग कार्यरत हैं सरदार पटेल ने ऐसा कार्य किया उनका कृति उनका नाम उनका यस सदियों सदियों तक भारत में गूंजता रहेगा लोग उनके पद चिन्हों पर चल कर भारत का विकास करेंगे। इस अवसर पर वितेक्षक विशाल विजय, डॉ तेजपाल सिंह, अखिलेश कुमार, विद्या यादव, अवधेश कुमार द्विवेदी, शशिकांत कुमार टोनी, डॉ आशुतोष कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, अविनाश कुमार, भूषण कुमार ,बलवीर कुमार, सुजीत कुमार, आदि दर्जनों लोग उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित किये।