लगातर वारिश से लोग हुए अस्त व्यस्त सड़क और नाले की जर्जर

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शाक्ति प्रसाद शर्मा) : शहर में लगातार वर्षा होने से लोगो मे अस्त व्यस्त देखा जा रहा है सड़क नाले की स्थिति जर्जर बनी हुई है।
वही दूसरी ओर बलियो में रफीक खान के घर से लेकर इंद्रदेव वर्णवाल के घर तक सड़क की स्थिति काफी दयनीय है जबकि मनरेगा द्वारा बने सड़क को भी दो साल ही हुए है और सड़क टूट कर टुकड़े टुकड़े बिखर गया परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि के कान तक जू भी नही रेंगती हैं तभी नितेश कुमार ने बताया कि अभी के समय मे सड़क,उलाई नदी को देखते हुए आस पास के ग्रामीण किस मुसीबत से समस्या झेलती हैं ये बात पदाधिकारी को देखनी चाहिए।और ग्रामीण शौकत खान ने बताया कि अभी के समय देखा जाए तो नदी में पानी उमड़ा हुआ है ऐसे में किसी भी मरीज को लगभग बलियो से 14 किलोमीटर दूरी घूमकर झाझा जाने से लोग बेवश हो जाते हैं और कभी कभी मरीजो इस मौसम में मौत का शिकार हो जाते है। जिसका परिणाम खुद परिजन को भुगतना पड़ता है।