रोटेरियन चिकित्सकों ने विष्णुधाम मेला में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : प्रखण्ड के विष्णुधाम सामस में चल रहे 5 दिवसीय विष्णुधाम महोत्सव सह मेला में रविवार को रोटेरियन चिकित्सकों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मेले में भगवान विष्णु की दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं ने शिविर का जमकर लाभ उठाया। यह जांच शिविर रोटरी क्लब बिहारशरीफ एवं रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के रोटेरियन चिकित्सको द्वारा लगाया गया । इस मौके पर विष्णु न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ केएमपी सिंह ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस शिविर में लगभग एक हजारो मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। जिसमें बिहारशरीफ एंव शेखपुरा के प्रख्यात चिकित्सक फिजीशियन डॉ सुजीत कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमरदीप नारायण, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद, कुमार सिन्हा, डेंटल रोग विशेषज्ञ विभाष प्रियदर्शी, ई एन टी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार, जीवन ज्योति अस्पताल शेखपुरा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश रंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू भदानी, फिजिशियन डॉ विनय कुमार, सिंह हॉस्पिटल के प्रख्यात विशेषज्ञ फिजीशियन एवं सर्जन डॉ केएमपी सिंह आदि के द्वारा इस मेले में दूरदराज के इलाकों के पहुंचे मरीजों का इलाज जांच कर निःशुल्क एवं दवा वितरण कर किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग, मोतियाबिंद , रतौंधी ,गठिया वात, ब्लड प्रेशर, हड्डी, दमा, दांत, के अलावा कई तरह की उत्पन्न होने वाली बीमारियों का इलाज किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की सप्ताहिकी बैठक पन्नालाल की अध्यक्षता में की गई । जिसमें शेखपुरा , बिहारशरीफ एवं लखीसराय के रोटेरियनो ने भाग लिया।