राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता 2022 में भागीदारी करें एवं ईनाम जीते

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर निर्वाचकों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व के प्रति जागरुकता स्थापित करने के लिए ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति‘‘ नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। प्रतियोगिता के बारे में प्रमुख बिंदु निम्नवत् हैः-
1.इसमें पाँच प्रतियोगितायें सम्मिलित है जैसे-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता। ये सभी प्रतियोगितायें सभी आयु-वर्ग समूहों के लिए खुली हैं।
2.इन सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए निर्धारित अवधि 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न श्रेणियों तथा पुरस्कारों का निर्धारण किया गया हैं।
 इस संबंध में विस्तृत विवरण https://voterawarenesscontest.in/पर देखा जा सकता है। 
for more details Visit https://ecisveep.nic.in/contest/ for details
#PowerofOneVote
#JagrukVoter