रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

नालंदा
 जनादेश न्यूज़ नेटवर्क 
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट
वारिसलीगंज (नवादा):- प्रखंड में दुर्गा पूजा एवं रामनवमी में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत सैकड़ों की संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों के साथ रामनवमी एवं नवरात्र पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती ने उपस्थित गणमान्य लोगों से दोनों त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। रामनवमी एवं चैती नवरात्र का त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ प्रेम पूर्वक मनाएं। किसी प्रकार के डीजे बाजा नहीं बजाना है।असत्य पर सत्य की जीत का पर्व को शांतिपूर्ण, शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और इसकी सूचना प्रशासन को दें। एसडीओ ने कहा कि हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।बिना अनुमति के किसी प्रकार की शोभायात्रा या जुलूस नहीं निकाली जाएगी। पूर्व से निर्धारित रूट पर ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी जाएगी। जुलूस में मोटरसाइकिल को प्रतिबंधित किया गया है। डीजे का को भी बंद रखा गया है। अस्त्र शास्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। तलवारबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा। इस प्रकार के मैसेज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शांति समिति सदस्यों से अपील किया गया। रामनवमी का जुलूस तीन अप्रैल को निकाला जाएगा, उन्होंने जुम्मा और जुलूस के समय में कोआर्डिनेशन/ समन्वय करने के लिए शांति समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर नियंत्रण कक्ष संचालित होगा, जहां से पल-पल की सूचना प्राप्त की जाएगी। लाइसेंस धारी को भी अपने स्तर से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराना होगा। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग सुरक्षा के लिए की जाएगी।उन्होंने कहा कि भगवान राम आदर्श थे, जिन्हें पुरुषोत्तम राम कहा जाता है। उनके आदर्शों को अपनाने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि जुलूस के संचालक पर्याप्त संख्या में वोलेइंटीयर की प्रतिनियुक्ति करेंगे और उन्हें पहचान के लिए बैच उपलब्ध कराएंगे,जो भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोगी होंगे। अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे, बिना खंडन किए हुए किसी अफवाह को नहीं फैलाएं। अफवाह से अशांति फैलती है। मस्जिदों के पास भी पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार को चिन्हित जगह पर पुलिस गश्ती तेज करने को कहा है। मौके पर अंचल अधिकारी प्रेम कुमार अंचल राजस्व पदाधिकारी रोहित कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता ,उपाध्यक्ष अरुण कुमार, नगर परिषद ऑफिस से जेई अरुण कुमार,सहित वारिसलीगंज प्रखंड के तमाम पदाधिकारी एवं काशीचक बीडीओ, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, शाहपुर थाना प्रभारी बंदना कुमारी सहित सामाजिक लोग एवं प्रबुद्ध नागरिक गण्यमान बुद्धिजीवी लोग एवं जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया।