रात्रि दो मालवाहक ट्रक के टक्कर में ट्रक चालक की हुयी मौत के विरोध में नारायणपुर जमुई मुख्य मार्ग घंटो लगा रहा जाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर(अजित कुमार यादव) : थाना क्षेत्र के झाझा गिद्धौर मुख्य राजमार्ग के केतरु नवादा मोड़ के निकट दो मालवाहक ट्रक के आमने सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की बीते रात्रि मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार उक्त मालवाहक ट्रक नंबर डब्लूबी 37 सी 9767 वाहन का चालक उक्त ट्रक पर इलेक्ट्रिक वाहन टोटो लोड कर अपने गतंव्य स्थान को लेकर जा रहा था कि इसी क्रम में उसकी सामने से बिहार के शेखपुरा जिले से ईंट लोड कर झारखंड जा रहे ट्रक वाहन नंबर बी आर 52 जी 8089 से सीधी भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में बंगाल के ट्रक चालक संतोष यादव की घटना स्थल पर ही ट्रक के केबिन में फंसकर मौत हो गयी. बताते चलें कि इसी घटना से आक्रोशित मृतक जमुई थाना क्षेत्र के हर नारायणपुर गांव निवासी संतोष यादव पिता महादेव यादव के परिजनों ने घटना के बाद बुधवार को हर नारायणपुर चौक के निकट मुख्य राजमार्ग को 01 घन्टे तक जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर जमुई अंचलाधिकारी दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का वादा किया। वहीं घटना स्थल पर मृतक के आश्रितों को अंचलाधिकारी जमुई द्वारा पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी वहीं मृतक के परिजनो को
थेगुआ पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार उर्फ पिन्टू मंडल के द्वारा मृतक के दाह संस्कार हेतु कबीर अंत्येष्ठि योजनांतर्गत तीन हजार रुपये
की राशि मृतक के परिजनों को प्रदान की गयी. व अन्य हरसंभव मदद का सरकारी प्रावधानों के अनुरूप आश्वासन दिया.तब जाकर जाम को तोड़ा गया वहीं जाम लगने से दोनो ओर वाहनों की कतार लग गयी।इधर जमुई पुलिस के द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया तत्पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया गया।