राजद का विधान सभा कार्यकर्ता बैठक में कई निर्णय

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : स्थानीय माहुरी धर्मशाला में बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता रामनरेश यादव ने की। बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण,प्रधानमंत्री आवास योजना एवम वृद्धावस्था व सामाजिक पेंशन में बड़े पैमाने पर व्याप्त धांधली और अनियमितता के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।सरकारी पोखर , पैन , आहार को भी अतिक्रमणमुक्त करवाकर उसका जीर्णोद्धार करने के लिए भी आंदोलन करने का संकल्प लिया गया।साथ ही साथ सरकार द्वारा किसानों को मिलनेवाली सहायता राशि का दुरुपयोग रोकने और सरकार की तुगलकी नीतियों के खिलाफ चरणबध्द तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रो बालेश्वर यादव , राजद पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह, ए के मधुकर, मो असलम , मो चांद, रामनन्दन यादव, रविन्द्र कुमार सिंह, कुश कुमार , राजू कुमार,सुदय कुमार, रामाश्रय पंडित सहित अन्य उपस्थित थे और अपना अपना विचार रखे। बैठक में पार्टी के आला अधिकारियों से अगले विधान सभा चुनाव में बरबीघा विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी खड़ा करने का भी अनुरोध किया गया।