मोतीहारी : धनोती नदी में डुबने से एक किशोरी की हुई ,मौत गांव में मचा कोहराम

मोतिहारी
 जनादेश न्यूज़ पूर्वी चंपारण
मोतीहारी : मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पनापुर रंजिता पंचायत के मुंशी बाजार निवासी, मोतीलाल पासवान की इकलौती पुत्री आरती कुमारी उम्र लगभग 14 वर्ष रविवार को, धनोती नदी में घोंघा चुनने के क्रम में पैर फिसल जानें से नदी में जा गिरी , जहां पानी में डुबने से उसकी मृत्यु हो गई। होहल्ला पर ग्रामीणों के सहयोग से नदी से शव को निकाला गया, मौके पर पहुंचे राजद के पूर्व प्रत्याशी नागेन्द्र राम ने बताया कि आरती दो भाइयों के बीच में एकलौती बहन थी, इसके मृत्यु से पुरा गांव में शौक की लहर है। सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन से सरकार द्वारा मिलने वाली चार लाख रुपए सहायता राशि को जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी एवम एस आई अरूण कुमार ओझा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बताया की जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएंगी,पुष्टी करते हुए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि इस मामले में ओडी कैस दर्ज की जाएगी, मौके पर
मंटू सिंह, मुखिया बलिराज सहनी, बिंदा राम,नागेश्वर साह, नागेंद्र यादव, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश ठाकुर, महेंद्र राम,जयप्रकाश कुमार, निरंजन कुमार,रविशंकर पासवान इत्यादि लोंग थे,