मोतिहारी : “मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन (एम्बुलेंस) योजना” अंतर्गत 8 लाभुकों को डीएम द्वारा चाभी सौंप कर दिखाई गई हरी झंडी

मोतिहारी
जनादेश न्यूज़ पूर्वी चंपारण
मोतिहारी : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा पूर्वी चंपारण, मोतिहारी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु “मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन (एम्बुलेंस) योजना” अंतर्गत आठ लाभुकों को एंबुलेंस की चाभी सौपी गई एवं समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर सभी एंबुलेंस को रवाना किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अंतर्गत सभी प्रखंडों में 2 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी.जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं एईएस बीमारी से निजात दिलाने हेतु एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है.जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बीमारी से बचाने में उपयोग किया जाएगा. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
मोतिहारी से प्रिंस कुमार के साथ चंदन की रिपोर्ट