मॉबलींचिंग का शिकार होते होते बचा बच्ची का ही पिता।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट(धीरज कुमार सिंह ) : सोमवार को जमुई रेलवे स्टेशन पर उस समय एक युवक और अपनी ही बच्ची का पिता मॉबलींचिंग का शिकार होते होते बच गया जब उस युवक को बच्चा चोर समझकर यात्रियों ने पकड़ लिया। इसके बाद कुछ यात्री उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये। परन्तु समय रहते जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह और एएसआई सुदर्शन पासवान ने पहुँच कर युवक को यात्रियों से पीटने से बचा लिया और उसे थाना ले आये। इसके बाद उस युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजा कुमार भगत पिता श्याम कैलाश भगत घर- मांगोबंदर थाना खैरा बताया। साथ ही उसने बताया कि उसकी पत्नी और उसमें घर चलने को लेकर विवाद हो गया है। इस कारण वह अपनी बच्ची को अपने ससुराल ग्राम ढिगडा थाना लक्ष्मीपुर से लेकर भाग आया है। इसके बाद जब जमुई जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष ने युवक के ससुराल गांव ढिगडा के मुखिया रविंदर रविदास से पता करवाया तो बात सही निकली। बाद में उस युवक की पत्नी रेणु देवी पिता ढिबा रविदास को मुखिया रविंदर दास द्वारा सूचना मिलते ही वे सभी जीआरपी थाना आ गए तथा रेणु देवी ने बताया कि वह 2 दिन पहले ही ससुराल से अपने मायके आई थी। उसका पति उससे हमेशा लड़ाई करता है और आज सुबह जब वह अपने मायके में कपड़ा धो रही थी तो उसका पति बच्ची को ले कर भाग गया। ऐसी जानकारी मिल रही है कि उस युवक और उसकी पत्नी ने एक साल पहले ही अंतर्जातीय प्रेम विवाह झाझा में किया था।
जीआरपी के प्रभारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर बच्ची को उसके मां के साथ भेज दिया गया है। और उसके पति को आपस में झगड़ा न करने के लिए समझा दिया गया है। साथ ही उससे एक बांड भी भरवा लिया गया है।